तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निर्णय लिया है कि राज्य की पुलिस, मेडिकल और हेल्थ सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी। सरकार ने तय किया है कि इन क्षेत्रों से जुड़े हुए सभी लोगों को उनका पूरा वेतन दिया जाएगा। कोरोना वायरस के फैलने से बढ़े आर्थिक भार को कम करने के लिए इससे पहले सरकार ने फैसला किया था कि सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 75 फीसद तक की कटौती की जाएगी।
हालांकि, अब तेलंगाना सरकार ने ने पुलिस, मेडिकल और हेल्थ सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को राहत देते हुए इन्हें वेतन के साथ नगद प्रोत्साहन राशि देने का भी एलान किया है। बताया जा रहा है इस मुद्दे पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। अब मुख्यमंत्री एक या दो दिनों में प्रोत्साहन राशि की घोषणा करेंगे।