ब्रिटिश काल में बसाई गई थी धारावी, आज है एशिया की सबसे बड़ी स्‍लम कॉलोनी, यहां है कोरेाना का खौफ

कोरोना वायरस को लेकर भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन में हालात सुधरने की पूरी गुंजाइश थी, लेकिन दिल्‍ली केनिजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात ने सरकार, प्रशासन और लोगों की सारी उम्‍मीदों पर एक झटके में पानी फेर दिया। इसकी वजह से कोरोना के मरीजों की तादाद न सिर्फ दिल्‍ली बल्कि पूरे देश में बढ़ गई। अब दूसरी खतरे की घंटी मुंबई के धारावी ने बजा दी है। यहां पर कोरोना वायरस के दो मरीज मिलने के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत सरकार तक की नींद उड़ गई है। इन दो मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी स्‍लम कॉलोनी है।


करीब 520 एकड़ में फैले इस स्‍लम इलाके में करीब सात लाख लोग रहते हैं। यह इलाका इतना सघन है कि यदि कोई अनजान आदमी इसमें घुस जाए तो शायद दिनभर में भी यहां से नहीं निकल सकेगा। इसी लिए धारावी दुनिया के सबसे सघन इलाकों में गिना भी जाता है।