महाराष्ट्र में राज्य के बाद जिलों की सीमाओं को किया गया सील

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि रविवार को हमने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया था और सोमवार यानि आज से हम जिला सीमाओं को सील कर रहे हैं। हम इसे उन जिलों को संक्रमण से दूर रखना के लिए ऐसा कर रहे हैं जो अब तक बचे हुए हैं: 


उन्होंने बताया कि किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। केवल पुजारी और मौलवी ही अंदर होंगे और प्रार्थना करेंगे।